जंघई। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना सरायममरेज क्षेत्र के जंघई बाजार में एसएचओ सरायममरेज योगेश सिंह के नेतृत्व में चौकी इंचार्ज जंघई संजय कुमार मौर्य के संयोजन में पुलिस एवं मनीपुर राइफल्स के जवानों ने पैदल मार्च करते हुए बाजार एवं क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए आगामी लोकसभा में निर्भिक होकर मतदान करने की अपील करते हुए पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर पूरे जंघई बाजार में पैदल मार्च निकाला। एसएचओ सरायममरेज एवं चौकी इंचार्ज जंघई ने जंघई बाजार के निवासियों से कहा कि आप लोगों को कोई समस्या या दबाव या कानून व्यवस्था से संबंधित कोई दिक्कत महसूस हो तो निसंकोच अपनी बात बताएं हर समस्या का निराकरण किया जाएगा और क्षेत्र में कोई भी नागरिक या आसामाजिक तत्व चुनाव में गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसको दंडित किया जाएगा आम जनमानस को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पैरामिलेट्री फोर्स प्रशासन के साथ अलर्ट मोड पर है। इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, उप निरीक्षक सौमित्र सिंह, प्रशिक्षु उप निरीक्षक बालकेश, प्रशिक्षु उप निरीक्षक सौरभ यादव, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, कांस्टेबल समीर सिंह, कांस्टेबल मनोज यादव, कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार सहित पुलिस चौकी जंघई के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।