जंघई।आदर्श रामलीला समिति पतवां की श्रीराम लीला का उद्घाटन मंगलवार रात्रि में प्रतापपुर विधानसभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी इंजीनियर घनश्याम पांडेय द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि इंजीनियर घनश्याम पांडेय ने रामलीला को प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि यह मर्यादा संस्कृति व संस्कार की पाठशाला है।इसका अनुसरण करके समाज में व्याप्त कई सामाजिक बुराइयों का जहां अंत किया जा सकता है वहीं भूल रहे मर्यादा, संस्कार व संस्कृति को पुन: स्थापित कर सकते हैं।


रामलीला में प्रथम दिन मुकुट पूजन, नारद मोह का कलाकारों ने जीवंत मंचन किया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेश पांडेय मुन्ना, उपाध्यक्ष रोहित पांडेय, प्रभाशंकर पांडेय, अनिल पांडेय, गणेश पांडेय, नन्हकू प्रधान, रमाकांत पांडेय, अशोक पांडेय, राहुल पांडेय कोटेदार, सहयोगी कार्यकर्ताओ में सभा पांडेय, अनिल यादव, प्रदीप पप्पू पांडेय, सूरज पांडेय, रवि पांडेय, गोपाल पांडेय, कल्लू पांडेय, सूरज पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।