जंघई।आदर्श रामलीला समिति पतवां गांव की रामलीला श्रीराम राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुई।जैसे ही राम लक्ष्मण सीता वनवास से वापस आए पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया।गुरु वशिष्ठ की आज्ञा पर विधि विधान से श्रीराम का राज्याभिषेक मंचन किया गया इस दौरान मौजूद दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारे लगाए। इसके पश्चात आकर्षक राम दरबार सजाया गया जहां प्रभु श्री राम, माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान का कमेटी के पदाधिकारियों ने आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। रामलीला मंचन के अंतिम दिन लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ वध, कुंभकर्ण वध, अहिरावण वध, रावण वध एवं विभिषण को लंका का राजा बनाने तक मंचन हुआ इसके बाद भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ। पांच दिवसीय रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचें, मेले का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेश पांडेय मुन्ना, उपाध्यक्ष अनिल यादव, राय साहब पांडेय, अनिल पांडेय, गणेश पांडेय, सुरेश चंद्र पांडेय, रमाकांत पांडेय, अशोक पांडेय, राहुल पांडेय कोटेदार, सभा पांडेय, अनिल यादव, प्रदीप पप्पू पांडेय, रोहित पांडेय, सूरज पांडेय, रवि पांडेय, गोपाल पांडेय, कल्लू पांडेय सहित तमाम सहयोगी एवं पात्र गण मौजूद रहे।