जंघई।बहु प्रतीक्षित अनुवां-चनेथू मार्ग पर मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है।दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क पर निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने धन्यवाद व्यक्त किया है।लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया है जा रहा है यह सड़क मरम्मत के अभाव में जीर्ण अवस्था में पहुंच गई थी लोग गिरकर चुटहिल हो रहे थे बार बार जन प्रतिनिधियों को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन किसी ने सड़क की मरम्मत हेतु ध्यान नहीं दिया।यह सड़क भदोही एवं प्रयागराज जनपद को जोड़ती है इस सड़क पर 24 घंटे आवागमन रहता है। पूर्व मंत्री पंडित श्याम सूरत उपाध्याय द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया गया था।इस सड़क की अंतिम बार मरम्मत करीब 20 वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक प्रतापपुर पंडित श्याम सूरत उपाध्याय ने करवाया था। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण पर प्रशन्नता व्यक्त किया है।