धनूपुर। धनूपुर ब्लाक एवं सरायममरेज थानांतर्गत बंदीपट्टी गांव में होली के पूर्व मकान निर्माण हेतु हिन्दू मुस्लिम पड़ोसी परिवार में विवाद एवं मार-पीट हुई थी जिसमें कई लोग घायल हुए थे। मुस्लिम परिवार की तहरीर पर सरायममरेज पुलिस ने 24 मार्च को 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके नैनी जेल भेज दिया था। जेल जाने वालों में इंद्रजीत यादव उर्फ मिथुन पुत्र रामचंद्र यादव को मार-पीट में सिर एवं शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई थी। नैनी जेल में इंद्रजीत को इलाज न मिलने के कारण तबियत बिगड़ गई जेल प्रशासन ने बुधवार रात्रि में इंद्रजीत को स्वरुपरानी अस्पताल प्रयागराज भेजा जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना घर पर पहुंची तो कोहराम मच गया, गुरुवार देर शाम को इंद्रजीत का शव‌ घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के अनुसार इंद्रजीत को मार-पीट के समय गंभीर चोटें आई थी अगर नैनी सेंट्रल जेल जाने के पूर्व हम लोगों को इलाज कराने का अवसर मिलता तो उसकी जान‌ बच सकती थी, चुटहिल अवस्था में उसको जेल भेजा गया था। इंद्रजीत का शव घर पहुंचने पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कानून सुरक्षा व्यवस्था हेतु हंडिया तहसीलदार, एसीपी हंडिया एवं सरायममरेज, हंडिया, उतरांव थाने की पुलिस मौजूद रही।