जंघई।सरायममरेज थानांतर्गत चनेथू पाही गांव निवासी मेवालाल यादव के तीन पुत्रों में सबसे छोटे अजय यादव 28 वर्ष, 10 मई को अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने राचनपुर, बघेड़ी गांव गया था रात में करीब 11 बजे के बाद खाना खाकर अपने भतीजे के संग बाइक द्वारा अनुवां चनेथू रोड से वापस घर चनेथू आ रहा था कि एमडीएस विद्यापीठ स्कूल चनेथू के सामने बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसके कारण अजय को सिर एवं सीने में गंभीर चोटें आईं परिजनों को सूचना मिली तो भागकर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अजय को इलाज हेतु जंघई लेकर भागे लेकिन गंभीर अवस्था को देखते हुए डाक्टरों ने अजय को प्रयागराज भेज दिया।अजय यादव का इलाज स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज में चल रहा था, जहां सोमवार देर रात में अजय यादव की सांसें थम गई परिजनों को आधी रात में सूचना मिली तो कोहराम मच गया।अस्पताल से चनेथू घर शव‌ पहुंचने पर माता पिता, पत्नी, दो बच्चियां एवं अन्य परिजनों, रिश्तेदारों एवं ग्रामीणों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के अनुसार अजय मुंबई में रहकर नौकरी करता था पिछले महीने भाईयों की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से आया हुआ था।तीन भाईयों में अजय सबसे छोटा था, दो बहनें हैं, अजय की दो छोटी छोटी बेटियां हैं पहली बेटी डेढ़ वर्ष, दूसरी बेटी तीन महीने की है बचपन में ही पिता का साया सिर से हट गया। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अजय यादव का अंतिम संस्कार परिजनों ने रोते बिलखते हुए लाक्षागृह घाट पर कर दिया।