जंघई।यूएसकेआई ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 की भव्य प्रतियोगिता का आयोजन दयावंती पूंज माडल स्कूल सीतामढ़ी भदोही में किया गया।उक्त प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तमिलनाडू, गोवा, उत्तर प्रदेश, बिहार प्रदेश के अनेकों संस्थानों से आए हुए विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने अपनी प्रतिभा दिखाई और एक से बढ़कर एक कराटे का प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों की प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता पी०एन० सेंटर अकादमी सैदाबाद, द्वितीय पुरस्कार विजेता ग्लोबल इंटर नेशनल स्कूल, महरछा, जंघई और तृतीय पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल को प्राप्त हुआ‌। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता गुरुप्रसाद मदन, तथा प्रमुख अतिथि के में उमेश प्रताप सिंह चैयरमैन ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल महरछा एवं माधुरी सिंह वाइस चेयरमैन आरबीएस एजुकेशन ट्रस्ट मुंबई, प्रबंधक सौरभ सिंह, प्राचार्या रूचिता श्रीवास्तव ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रशांत चौधरी एवं दीपशिखा चौधरी ने किया।उपस्थित अतिथियों को शाल श्रीफल व ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया गया अतिथियों ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन किया।