जंघई। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान सरायममरेज थाना क्षेत्र के 168 गांवों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।एसएचओ सरायममरेज योगेश सिंह सुबह से लेकर शाम तक पैरामिलेट्री फोर्स लेकर प्रत्येक मतदान केंद्र पर निरीक्षण करते रहे। उन्होंने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांव में भदोही लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ कहीं कोई वाद विवाद या कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एसएचओ सरायममरेज के नेतृत्व में शांति पूर्ण मतदान के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया और चुनाव संबंधी समस्याएं भी सुनीं।एसएचओ योगेश सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रो पर में यदि कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने प्रत्येक गांवों में बूथों का निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्थाएं देखीं उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं सुनी साथ ही बिना डर व दबाव के मतदान करने का आह्वान किया। कहा कि यदि कोई व्यक्ति डराता, धमकाता या चुनाव में गड़बड़ी करता पाया जाएगा तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी शांतिभंग करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है।