जंघई।विधानसभा प्रतापपुर के पूर्व एनडीए गठबंधन प्रत्याशी कैप्टन करन सिंह द्वारा अपने पैतृक गांव रस्तीपुर में मतदान किया गया।इस दौरान कैप्टन करन सिंह ने कहा कि मैं आम जनमानस से धरातल पर लोगों से जुड़ा हुआ हूं सब लोग एक सुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु मतदान किया ताकि भगवान श्रीराम के चरणों में हम लोगों की सच्ची आस्था समर्पित हो।नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए देश के साथ उत्तर प्रदेश एवं भदोही लोकसभा क्षेत्र के मतदाता दृढ़ संकल्पित होकर मतदान किया है।मैंने इसके पहले राजनीतिक, सामाजिक जीवन में ऐसा उत्साह भाजपा एवं राजग के प्रति पहले कभी नहीं देखा।ऐसे में मैं दावे से कह सकता हूं कि छह चरणों में राजग प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो गई है।प्रत्याशी कोई हो जनता नरेंद्र मोदी के नाम पर मतदान कर रही है जनता की आकांक्षा, विश्वास और हर कसौटी पर प्रधानमंत्री खरे उतरे हैं गरीब, किसान, महिलाओं एवं युवाओं की प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।अबकी बार लोकसभा का चुनाव विकसित भारत के संकल्प की यात्रा है, विगत 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत यशस्वी हुआ है। कल्याणकारी योजनाएं आम लोगों तक पहुंची है विकसित भारत के निर्माण हेतु अगामी मोदी सरकार सभी आवश्यक कदम उठाएगी।इस अवसर पर सुरेंद्र प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, कुणाल चौबे, अनुज सिंह, विनय सिंह, नन्हे सिंह, अशोक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।