सूबेदार महेश मणि त्रिपाठी का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के सम्पन्न हुआ अश्रुपूरित श्रद्धा जंलि दी गयी भगवन्त यादवसंबाददाता कुशीनगर जनपद के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के ग्राम.सभा बडगांव के टोला धर्मागर छपरा मे शोक की लहर दौड गई मिली जानकारी के अनुसार गांव के पं महेश मणि त्रिपाठी (55) भारतीय थल सेना मे नायब सूबेदार के पद पर रहते हुये देश सेवा मे लगे रहे परंतु बिगत कई महीनो से बीमार चल रहे थे वर्तमान मे वह हैदराबाद मे तैनात थे इसी दौरान उनकी असमायिक मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही परिवार को बहुत बडा सदमा लगा हैदराबाद मे मौत के बाद सेना ने परिवार के इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी ले आई जहा मोक्ष दायनी माँ गंगा के तट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया / मौत से पं महेश मणि त्रिपाठी के परिवार मे विपत्ति का पहाड टूट गया इनके परिवार मे इनकी पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं / सबसे बड़ी इनकी पुत्री शिल्पी (26) तथा बडा पुत्र आदित्य (24) लखनऊ मे रह कर पढाई करते थे तथा छोटा पुत्र आशुतोष (15) उनके साथ ही रहता था / इनके मौत पर विनोद मणित्रिपाठी ,दिनेश मणि त्रिपाठी , अक्षयवर तिवारी , दामोदर तिवारी ,विनय मणि ,अरविंद तथा दुर्गा दयाल तिवारी आदि ने गहरा दुख ब्यक्त किया /