2022 के रण के लिए प्रचार का शोर थम गयासातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटें हैं7 मार्च को शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग7वें चरण की लड़ाई आजमगढ़ से काशी तक*सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर*गाजीपुर,चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोहीसोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग*सातवें चरण में कुल 613 प्रत्याशी मैदान में*6 चरणों में 349 सीटों पर हो चुकी वोटिंगसभी राजनितिक दलों ने झोंकी अपनी ताकत*BJP, BSP,सपा,कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी**आखिरी चरण में 54 सीटों पर होगी वोटिंग**रॉबर्ट्सगंज,ओबरा,दुद्धी,दीदारगंज में वोटिंग होगी**अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा में होगा मतदान*सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुरऔराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ*मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया में होगा मतदान**अजगर,रोहनियां,मछलीशहर, मरियाहू,छांबी, मिर्जापुर**मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर,पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय**फूलपुर-पवई, लालगंज, मेहरगढ़ में होगा मतदान*जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तरवाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुरजहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर में होगा मतदान।
06 Mar 2022 07:08 43am