जंघई।सराय कंसराय में सोमवार को शाम 7 बजे एक बैठक रखी गई जिसमें बीएलओ पुष्पा यादव पत्नी गिरजा शंकर यादव, अमरावती देवी पत्नी शिवकुमार गौतम तथा गांव के सभी मतदाता बैठक में उपस्थित रहे। रेलवे फाटक के विषय पर चर्चा किया गया और सभी लोगों ने समर्थन किया कि इस चुनाव में हम लोग वोट नहीं करेंगे जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी बीएलओ द्वारा जो मतदाताओं को पर्ची दिया गया था वोट देने के लिए सभी मतदाता अपना पर्ची बीएलओ को वापस कर दिए और बोल दिया मैं अपने वोट का बहिष्कार करता हूं। पूरे सराय कंसराय गांव में एक भी मतदाता पर्ची नहीं लिए हैं जो लिए भी थे वह वापस कर दिए और वोट का बहिष्कार कर दिया।बूथ नंबर 35 बीएलओ पुष्पा यादव द्वारा 700 मतदाता पर्ची में से 200 पर्ची वितरण की गई थी जिसमे 500 पर्ची लोगो के घर लेकर पहुंचे तो मतदाताओं ने पर्ची लेने से मना कर दिया और 200 लोगो ने जो पर्ची लिया था वो सभी लोग पर्ची वापस कर दिया बीएलओ ने संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी है।बूथ नंबर 36 बीएलओ अमरावती देवी द्वारा वितरित किए हुए 500 पर्ची मतदाताओं ने वापस कर दी वहीं 500 मतदाताओं की पर्ची घर घर जाकर देने पहुंचे तो सबने पर्ची लेने से मना कर दिया बोले कि हम लोगों की एक ही मांग है फाटक नहीं तो वोट नहीं। ये सूचना बीएलओ के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है कि सराय कंसराय में एक भी पर्ची कोई नहीं लिया है।