भदोही। भदोही लोकसभा चुनाव क्षेत्र से उम्मीदवार ब्रह्मानंद तिवारी ने कहा कि जिंदगी के हर काम में सेवा और निष्ठा अपनी पहली प्राथमिकता में रहा है, भगवान श्री हरि ने अभी तक जो कुछ भी दिया है वह पर्याप्त है, मन संतुष्ट है, बहुत ज्यादा की अभिलाषा भी नही रहा, छल कपट धोखा से कुछ अर्जित करने का अभिलाषा कभी नही किया और ना भविष्य में कभी करूंगा , इतना  तृष्णा उबाल नही मार रही कि कुछ पाने के लिए किसी भी घटिया स्तर पर गिर जाएं, भगवान के अंश हैं उसी में मगन हैं, तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सिद्धांत मर्यादा और बलिदान मेरे जीवन का अंग रहा है उससे कभी समझौता नहीं किया, परिस्थितियां व्यक्ति का निमार्ण नही करती बल्कि व्यक्ति परिस्थितियों का निमार्ण करता है, मैं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर यह चुनाव लड़ रहा हूं मेरा उद्देश्य व्यापक है, मुझे विश्वास है आप मेरे भावनाओं को समझेंगे, मैं संकल्प पूर्वक आपके हितों की रक्षा करूंगा, आपके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं होने दूंगा, यह मेरा वचन है, मैं आपके घर परिवार का हूं मुझे अपने क्षेत्र की समस्या के विषय सब पता है में भदोही लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण चहुंमुखी विकास हेतु अपने भाई बेटे ब्रह्मानंद तिवारी को स्नेह एवं आशीर्वाद दें और अपने क्षेत्र का विकास करवााएं।