जंघई। होली के अवसर पर सभी लोग टोलियां बनाकर सड़कों पर रंग लेकर एक-दूसरे को रंगते नजर आए। डीजे की धुनों पर युवा नाचते हुए जश्न मनाते नजर आए बच्चों ने खूब मस्ती की। भाईचारे का प्रतीक होली पर गिले-शिकवे भूलकर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर अपनी खुशी  व्यक्त किया।सोमवार को रंग वाली होली सुबह आठ बजे से शुरू हो गई और अपराह्न दो बजे तक रंग खेला गया। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दोपहर तक होली का रंग खेलने के बाद शाम को नए कपड़े पहनकर एक-दूसरे के घर होली मिलने पहुंचे। होली की पूर्व संध्या पर रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में लोग होलिका दहन अपने-अपने पारंपरिक तरीकों से होली मनाई।  इसके बाद पूरे दिन होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा... पारंपरिक गीत की आवाज गूंजती रही। भानीपुर ग्राम प्रधान सौरभ पांडेय के निवास पर आयोजित होली मिलन समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया और रसभंगा पीकर पूरे गांव में घर घर जाकर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिले और होली की बधाई दी। इस अवसर पर श्रीनाथ पांडेय राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, ओमप्रकाश पांडेय, कृपाशंकर मिश्रा, रामअजोर मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, रमेश गौतम, जयनाथ पांडेय, रमेश पांडेय, मनीष पांडेय, दिलीप मिश्रा, रामसागर दुबे, राकेश पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।