जंघई।आजादी के बाद से सराय कंसराय में रेलवे फाटक बनाने की मांग कर रहे दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा किया है।विपिन कुमार पांडेय क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सराय कंसराय बजहाडीह ने बताया कि विगत कई वर्षों से ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं सरकार से गुहार लगाई लेकिन किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों के अनुसार रेलवे फाटक से संबंधित समस्या को सांसद, विधायक, मंत्री, जिले एवं लखनऊ तक के अधिकारियों पहुंचाया गया है लेकिन झूठे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।ग्रामीणों ने पुनः प्रदर्शन करते हुए एक स्वर से कहा है कि भदोही लोकसभा चुनाव में दर्जनों गांव के ग्रामवासी एक होकर मतदान न करने का निर्णय किया है और लोगों ने बैनर पोस्टर के माध्यम से पूरे गांव में चुनाव में चुनाव बहिष्कार हेतु जागरूकता अभियान चलाया है जिसमें पूरे गांव के लोग इस मुहिम में अपना-अपना पूरा योगदान अपनी स्वेच्छा से दे रहे हैं जिसमें हर वर्ग के लोग हर जाति के लोग चाहे वह यादव हैं, ब्राह्मण हैं, गौतम हैं, विश्वकर्मा हैं, शर्मा हैं, मुस्लिम हैं सभी लोग कंधा से कंधा मिलाकर पूरे गांव की समस्या को देखते हुए उसके निदान के लिए अपने-अपने मतों का उपयोग न करने का निर्णय लिया है।