नगर पालिका में बोर्ड की बैठक हुई संपन्न

क्रशर--घर घर कूड़ा उठाए जाने पर प्रति घर ₹60 चार्ज लगाए जाने का सभासद डॉ आनन्द मोदनवाल ने किया खुलकर विरोध

गोपीगंज

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका परिषद गोपीगंज कार्यालय में आज अपराहन 3:00 बजे बोर्ड की बैठक संपन्न हुई जहां पर डाला छठ पूजा को लेकर और कार्तिक पूर्णिमा पर संपन्न होने वाले देव दीपावली को लेकर घाटों पर साफ-सफाई और समस्त मंदिरों पर आवश्यक साफ-सफाई व्यवस्था करने करने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव नगर में कूड़ा उठाने का ₹60 प्रति माह चार्ज लिए जाने का सभासद डॉ आनन्द मोदनवाल व अनूप जायसवाल मजहर उलाह गुड्डू सभासद सहित समस्त सभासदों ने इसका जमकर विरोध किया कहा कि हर घर पर कूड़ा उठाने के लिए साथिया प्रतिमाह साठ रुपये लगाया जाना आवश्यक नहीं है पहले नगर का विकास पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाए। इसी के साथ बैठक में कोतवाल गोपीगंज भी मौजूद रहे जिन्होंने अयोध्या मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले पर शांति व्यवस्था कायम किए जाने का समस्त सभासदों से अनुरोध किया वह कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना सहयोग प्रदान करें वह अतिक्रमण तथा नो एंट्री पर भी चर्चा हुई वही आय- व्वय विवरण प्रस्तुत करने के साथ ही अन्य प्रस्ताव के तहत कई सभासदों ने अपने वार्ड के कई कार्य कराए जिसमें वार्ड नंबर 21 में पुद्धन अली के मकान से दामोदर अग्रहरी के मकान तक नई पाइप लाइन विस्तार किए जाने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ इस मौके पर प्रमुख रूप से संदीप गुप्ता, माया देवी लीना देवी, श्रृंगार मौर्य, संतोष मोदनवाल सहित अनेक सभासद मौजूद रहे बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष गुप्ता अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने किया