18 दिसंबर इको गार्डन लखनऊ
18 दिसंबर को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना |
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ एवं संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के नेतृत्व में इको गार्डन लखनऊ में धरना किया गया| धरने की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के लखनऊ के अध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने किया धरने में मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के मुख्य संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडे एवं संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के अध्यक्ष एसपी तिवारी ,आरपी मिश्रा ,आर.के निगम, Pspsa अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महामंत्री आशुतोष मिश्रा, प्रांतीय अध्यक्ष आरके वर्मा ,मृतक आश्रित एसोसिएशन से जुबेर अहमद तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई अध्यक्षों पदाधिकारी उपस्थित रहे|
कार्यक्रम का संचालन ज्ञान प्रताप सिंह ने किया, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला संयुक्त मंत्री अमर अली, जिला कोषाध्यक्ष रीना त्रिपाठी, मोहनलालगंज अध्यक्ष अतुल यादव, गोसाईगंज अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा, काकोरी अध्यक्ष अब्दुल रऊफ, मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी के सदस्य बृजेश मौर्य ,महेंद्र प्रताप सिंह, सतीश टंडन ,काकोरी से मनोज यादव सरोजनी नगर से गीता वर्मा ने प्रतिनिधित्व और उपस्थिति दर्ज कराकर धरने में पूरा सहयोग दिया | धारा 144 लागू होने के बाद भी सैकड़ों शिक्षकों ने उपस्थित होकर प्राथमिक शिक्षक संघ पर अपनी अपेक्षाएं और मांगों के प्रति सहर्ष समर्पण तथा आगे भी होने वाले आंदोलनों में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया|
अपनी मांग पत्र के साथ ज्ञापन मजिस्ट्रेट को दिया गया तथा प्रशासन की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि शिक्षकों की उचित मांगों को जल्द ही मान लिया जाएगा तथा अन्य मांगे सचिव मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी जाएंगी|
शिक्षकों की 21 सूत्री मांगों में प्रमुख तौर पर शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी शिक्षक एकजुट होकर एक बड़े आंदोलन के रूप में एकत्रित होंगे और उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग रखेंगे की नई पेंशन में बहुत सी खामियां हैं अतः NPS बंद करते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाए|