जंघई। नवरात्रि के सातवें दिन सोमवार को मां कालरात्रि की पूजा अर्चना रधईपुर महरछा मंदिर में किया गया। मां कालरात्रि की पूजा अर्चना करने के लिए सुबह के समय उठकर स्वच्छ वस्त्र धारण किए जाते हैं माता की प्रतिमा को गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान करवाया जाता है मां के समक्ष पुष्प अर्पित करना, कुमकुम, रोली, मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल और शहद अर्पित करना शुभ माना जाता है इसके अलावा मां की पूरी श्रद्धा से आरती की जाती है। आदिशक्ति माँ राज राजेश्वरी दुर्गा माता मंदिर रधईपुर महरछा प्रांगण मे पूजन, अर्चन, आरती, देवी गीत, मांगलिक गीत, संगीत भजन आरती एवं धार्मिक उत्सव का आयोजन प्रतिदिन हो रहा है जिसमे माता रानी के विस्तृत वर्णन के साथ उनके विविध स्वरुपों की पूजा, अर्चना, आरती भक्तों द्वारा सुबह-शाम किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन श्री ठाकुर प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मंदिर के संस्थापक राजमणि त्रिपाठी पत्रकार द्वारा किया जा रहा है। पूजन, अर्चन, आरती में राजकिशोर त्रिपाठी, सुनील शुक्ल, मनमोहन पांडेय, कमला पांडेय, अहक नारायण तिवारी, गोरे तिवारी, रामचंद्र तिवारी, धीरज तिवारी, निर्मल तिवारी, आशीष शुक्ल, अशोक उपाध्याय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।