जंघई। प्रयागराज जिले का पहला गांव बाजार जिसने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट का बहिष्कार किया है।जंघई बाजार बाबा नगर त्रिमुहानी जंघई से लेकर के दुर्गागंज रोड पर 300 मीटर सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है जनता मांग कर रही है कि 3 फीट ऊंची सड़क बनाई जाए और अगर यह सड़क चुनाव के पहले नहीं बनाई जाती है तो जनहित पर हम लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे ।

जिसका खामियाजा जिलाधिकारी प्रयागराज और उप जिलाधिकारी हंडिया को भुगतना पड़ेगा।20 वर्षों से जनता हजारों आवेदन कर चुकी है लेकिन अभी तक जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान जंघई से दुर्गागंज रोड पर नहीं पड़ा जो पूरा तालाब बना हुआ है और ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई दिलचस्पी दिखाई है यह क्षेत्र जौनपुर इलाहाबाद और भदोही का बॉर्डर है जहां पर हजारों गाड़ियां प्रतिदिन इस रोड से गुजरती है।समाजसेवी जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में जर्जर सड़क पर प्रदर्शन ग्रामीणों ने किया। अन्ना ने कहा कि जनता चुनाव के पहले बहुत बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रही है कुल लगभग 5000 जनता यहां आंदोलन करेंगे।