धनूपुर। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री राज राजेश्वरी शक्ति पीठ चक्रसुदर्शनपुरी धनूपुर प्रांगण में सुबह-शाम पूजन, अर्चन, आरती किया जा रहा है जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर है। मंदिर के संस्थापक रामानुजाचार्य हरिप्रपन्नाचार्य महाराज के नेतृत्व में आश्रम के भक्तों द्वारा विभिन्न पुष्पों, फलों एवं पत्तों तथा तोरण एवं झालरों द्वारा भव्य तरीके से श्रृंगार किया गया है। आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से कलश स्थापना करवाया गया एवं प्रथम दिवस मां शैलपुत्री का पूजन अर्चन आरती किया गया दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी स्वरूप का पूजन अर्चन किया गया।नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा-अर्चना की जाती है, माता ब्रह्मचारिणी के दाएं हाथ में माला और बाएं हाथ में कमंडल है मां ब्रह्मचारिणी मां को ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण भी इनको ब्रह्मचारिणी कहा गया है ब्रह्मचारिणी रूप की आराधना से उम्र लम्बी होती है। पंडाल में भक्तों द्वारा आरती पूजन अर्चन भक्ति गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अनुज महाराज,‌ रिंकू आचार्य, मनीष आचार्य, मनोज पांडेय, विवेक शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, हर्षवर्धन शुक्ला, उत्कर्ष शुक्ला सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।