सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथा के साथ भागवत कथा संपन्न


प्रतापपुर। हरभानपुर प्रधान उर्मिला भूलेश्वर नाथ त्रिपाठी के निवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन दिवस पर भागवत आचार्य मदन मोहन महाराज ने कहा कि दुनिया में कितना भी बलशाली और योग्य व्यक्ति क्यों न हो भाग्य की गति को कोई नहीं टाल सका। सुदामा तो भगवान के मित्र थे वे चाहते तो उसकी गरीबी को कब का मिटा देते। लेकिन जब तक उसके भाग्य में लिखा था। उन्हें विपन्नता में समय काटना पड़ा।जब वह समय पूरा हो गया तो भगवान ने उसके दिन पलट दिए।  सुदामा प्रसंग और परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई। कहा कि सुदामा ने भी अपने भाग्य को स्वीकारा और उसे भोगा। बस अपने प्रभु का स्मरण वे हमेशा करते रहें कि इस कष्ट को सहने की शक्ति दे। भागवत की कथा को यदि कोई मन से श्रवण ही कर लें तो उसे मोक्ष प्राप्त हो सकता है।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी फूलपुर, एडीओ पंचायत गुलाब पांडेय, रुद्रप्रताप सिंह, श्याम मिश्रा, निसार अहमद, अवधेश त्रिपाठी, सचिन तिवारी, विवेक तिवारी, विनय मिश्रा विशाल, सक्षम, प्रतीक, वेद, साक्षी, निलाक्षी, अर्पित,आयुष, आदर्श, गणेश, कार्तिकेय, शिवाय सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।