जंघई। बघेड़ी ग्राम सभा राचनपुर पड़ान गांव में नवनिर्मित महादेव धाम मंदिर में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण से भव्य अभिषेक एवं प्राण प्रतिष्ठा किया गया प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। मुख्य आचार्य देवेंद्र मणि त्रिपाठी के संयोजन में आचार्यों द्वारा मंत्रोच्चारण एवं विधि विधान से नवनिर्मित महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराते हुए शंकर जी की प्रतिमा, शिव लिंग, नंदी बैल, राधाकृष्ण, गणेश की प्रतिमा को प्रतिष्ठित किया गया। 

मुख्य यजमान भैरोनाथ पांडेय, शिवदेवी पांडेय, परमेंद्र दुबे, बिंदु दुबे एवं पवन पांडेय की अध्यक्षता में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर शेषधर पांडेय, छबीले नाथ पांडेय, इंद्रमणि शुक्ल, मुन्ना पांडेय, डिंपी पांडेय, दिनेश पांडेय, बृजेश भुवाल‌ पांडेय, हरिओम पांडेय, सरोज दुबे, हृदयनाथ मिश्रा, शिवभूषण शुक्ल, अशोक दुबे, कुंजबिहारी पांडेय, राधेश्याम पांडेय, सज्जन शुक्ल, शीतला प्रसाद मिश्रा, गोपाल पांडेय, शरद पांडेय, नन्हे पांडेय, बंशराज पांडेय, लालजी मिश्रा, शेषधर मिश्रा, अशोक मिश्रा, जटाशंकर दुबे, सुरेश मिश्रा, राम कैलाश शुक्ला, उधम यादव, अनिल पांडेय, परमेंद्र दुबे, बबलू मिश्रा, कप्तान मिश्रा, धीरज शुक्ला, पवन पांडेय, नीरज शुक्ला, राहुल पांडेय, शुभम पांडेय, अंकित पांडेय, कुशल पांडेय, अंकित पांडेय, श्रद्धा, पीहू, सत्या, आयुष, आदर्श सहित तमाम लोगों ने तन मन धन से सहयोग किया।