जंघई। मंगलवार शाम को बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के डिब्बे में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आरपीएफ जंघई को सूचना मिली की कामायनी एक्सप्रेस के किसी कोच में थैला में बम रखा हुआ है, कामायनी एक्सप्रेस जैसे ही 6 बजे जंघई जंक्शन पर पहुंची, आरपीएफ, जीआरपी, सरायममरेज पुलिस, मीरगंज पुलिस ने ट्रेन की तलाशी ली, सूचना पर प्रयागराज से बम निरोधी दस्ता भी पहुंचा सब लोगों ने मिलकर करीब ढाई घंटे प्रत्येक कोच की तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला तो सभी ने राहत महसूस किया तब ट्रेन को मुंबई गंतव्य स्थान हेतु रवाना किया गया।इस दौरान जंक्शन पर अफरातफरी मच गई, ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों को बम होने की सूचना नहीं दी गई नहीं तो भगदड़ से अप्रिय घटनाएं हो सकती थी।इस अवसर पर सीओ मछलीशहर, गिरेंद्र सिंह, सीओ हंडिया पंकज लवानिया, एसएचओ सरायममरेज योगेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक मीरगंज देवानंद रजक, आरपीएफ इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, जीआरपी चौकी इंचार्ज अली अतहर, चौकी इंचार्ज जंघई संजय मौर्य सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर तलाशी ली।