उतरांव थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव में पुलिस ने पैसे के लालच में एक मशीन के मकान को जेसीबी मशीन से धरासाई कर दिया।इस कारनामे का वीडियो बनाते समय देख उतरांव पुलिस जीप लेकर भाग गयी।लेकिन जेसीबी मशीन दलदल में फस गयी । पीड़ित गरीब ने मामले की उच्चाधिकारियों से शिकायत कर पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की बात कही। पुलिस द्वारा मकान गिरावते समय कई किसानों का कई विस्वा धान की फसल जेसीबी रौद कर बर्बाद कर दिया।समोधीपुर गांव निवासी अनीस जो परदेस में रहकर मजदूरी करके जीवन यापन कर रहा है।घर पर पत्नी रोशन जहा बेटे सफीक और अतीक रहते है।अनीस सरायहुसे गांव स्थित गांव के ही रियाज से एक भूखण्ड बैनामा कराया था।उसमें एक मकान बनाकर टीन शेड रखकर खेती करने के लिए नलकूप लगाया था।लेकिन उतरांव पुलिस ने समोधीपुर गांव के ही एक विपक्षी से मिलकर आरोप है कि मोती रकम वसूलकर अनीस के नलकूप के पास जेसीबी मशीन लेकर पहुँच गयी।जीप में बैठी उतरांव पुलिस के इशारे पर अनीस के विपक्षी ने जेसीबी मशीन से अनीस का नलकूप का मकान धरासाई कर दिया। यह नजारा अनीस के बेटे सफीक जब अपनी मोबाइल में वीडियो बनाने लगा तो उतरांव पुलिस जीप लेकर भाग खड़ी हुई।वही जेसीबी मशीन दलदल में फस गयी। आठ मिनट के बनाये वीडियो में उतरांव पुलिस की काली करतूत जहा उजागर हुई है।वही पैसे के लालच में उतरांव पुलिस इतना गिर सकती है।अनीस सोच भी नही सकता। मकान गिरने पर पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी हंडिया को घटना से अवगत कराते हुए एसएसपी से मिलकर उतरांव पुलिस की काली करतूत की वीडियो दिखाकर उजागर करने की बात कही है। वही थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मकान गिरवाने में पुलिस नही गयी थी। जब कि वीडियो में स्प्ष्ट दिखायी दे रहा है। जीप में सवार उतरांव पुलिस मकान गिरवाने में सहयोग दे रही है।