जंघई।श्री देवी प्रसाद महाविद्यालय पिलखिनी, जंघई में मंगलवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्धारित किए गए स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत सर्व प्रथम छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया गया कि हम भारत के नागरिक हैं निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।इसके पश्चात मतदाता जागरूकता के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें निर्वाचन तथा मताधिकार के प्रयोग के बारे में चर्चा किया गया और छात्र, छात्राओं को प्रेरित किया गया कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं अपने परिवार आस पास पड़ोस के सभी युवा वर्ग एवं बुजुर्ग लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें तथा मतदान के महत्व से लोगों को अवगत कराए।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 काव्या पांडेय ने सभी छात्र छात्राओं को मतदान के लिए उत्साहित किया।महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 प्रदीप कुमार यादव ने सभी छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए आह्वाहन किया।कार्यक्रम अधिकारी कमलेश कुमार कुमार ने इस कार्यक्रम को संचालित किया और इसमें राम कैलाश यादव और बृजेश यादव ने अपना सहयोग दिया।कार्यक्रम में जियालाल यादव, रणविजय सिंह, जंग बहादुर, हृदय नारायण, पवन, राहुल, तथा शिक्षकों में जितेंद्र, संजय, अनिल, सुनील, दिनेश, उषा, शशि, रवि, गंगा प्रसाद, राम कैलाश, सत्यम, देवेंद्र, जय सिंह, सपना, नगीना, तसलीमा, अर्चना, निलेश आदि सभी अध्यापक कार्यक्रम में मौजूद रहे।