हाय सामने बड़ी मजबूरी,पेट मे भूंख की प्यास कैसे होगी पूरी कोटेदार और नोडल अधिकारी मिलकर कर रहे है घटतौली "महामारी में परेशान जनता की हालत खराब" " तस्वीर साझा - सोशल मीडिया " प्रतापगढ़ा। एक तरफ देश कोरोना महामारी से बचाव के लिए जूझ रहा है,वहीं यूपी के प्रतापगढ़ जिले की ननौती ग्राम सभा की जनता राशन लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। उसके बाद में भी ग्रामीणों को पूरा राशन मिलना एक दूर की कौड़ी साबित हो रही है। "अपना ही नया नियम निकाल बैठा कोटेदार" ननौती ग्राम सभा के कोटेदार राम सुंदर सिंह ने नया नियम निकाल बैठा है। जिन घरों में 6 लोंगो को राशन मिलना है उसके स्थान पर चार लोगों में राशन दिया जा रहा है। जिनका राशन कार्ड नही है,उनको राशन देने के बहाने कार्ड धारकों को कम दिया जा रहा है। दूसरी तरफ देखे जबकि जिनका कार्ड नही है,उनको राशन ही नही मिला।ये सब नोडल अधिकारी के सामने हो रहा है,जबकि सरकार ने इस समय सभी को राशन देने का आदेश दिया है वो भी निशुल्क। नोडल अधिकारी और कोटेदार मनमानी कर रहे है न तो तहसीलदार को पता है न एसडीएम को पता है। "नही है ऐसा कोई नियम" खाद्य विभाग और पूर्ति विभाग ने इस तरीके का कोई भी आदेश पारित नही किया है। अगर कोई नया कार्य किया जाता है तो उसकी अनुमति जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से लेने के बाद ही उसे लागू कर सकते है। वही सूत्रों के अनुसार जाब कार्ड वालों से पैसा लेकर राशन दिया गया।