*दया शंकर पांडेय प्रतापगढ़* *अपडेट* *5 अप्रैल डेरवा रजत केशरवानी* *हत्त्या कांड* जेठवारा थाना *प्रभारी निरीक्षक के द्वारा आयुष कौशल की निर्मम पिटाई करने के बाद फोटो वायरल हो जाने पर जबरन फंसा दिया गया 120 B में डेरवा रजत केशरवानी हत्त्याकांड में इस खुलासे से नही संतुष्ट पीड़ित मृतक का परिवार पीड़ित का कहना है कि एक ही आरोपी दिलीप जायसवाल ने ही गोली मारी है पुलिस और लोगो को फर्जी फंसा कर हमारी दुश्मनी बढ़ा रही है जबकि इस हत्त्याकांड में नांमजद हत्त्यारोपी दिलीप जायसवाल को ही नामजद किया गया था* *पीड़ित की तरफ जबकि 5 अप्रैल 2019 की शाम 8 बजे डेरवा बाजार के पहले रजत केशरवानी को गोलियों से भून दिया गया था* *जब इस मामले में मृतक के बाबा से जानकारी चाही तो बताये हमारी दुश्मनी किसी से नही है केवल दिलीप जायसवाल ने ही मेरे नाती रजत जायसवाल की निर्मम हत्त्या किया है जेठवारा पुलिस बड़ी साजिश करके हत्त्यारोपी दिलीप से मिलकर कई नाम और डाल दिया जा रहा है जब आयुस कौशल को पकड़ा गया तो मोटी रकम न मिलने पर पिटाई की गई उसके बाद में120 B में 302 के आरोप में जेल भेज दिया गया* *मृतक के बाबा नन्हे लाल केशरवानी ने कहा कि जेठवारा पुलिस क्यो फर्जी लोगो का नाम डालकर हमारे परिवार की दुश्मनी बढ़ाकर और हत्त्या करवाना चाहती है* *जबकि रजत हत्त्याकांड के एक ही नामजद आरोपी दिलीप* *जायसवाल खुलेआम मृतक रजत केशरवानी के भाई के फोन पर खुलेआम धमकी दिया था कि 50हजार रुपए देने की बात कही थी मामला लेनदेन हिसाब करने का था रुपया नही देने पर रिवाल्वर से गोली मारने की धमकी दिया था यह आडियो मृतक के भाई मुकुल केशरवानी के फोन पर हत्त्या के पहले का है* *जब इस रजत हत्त्याकांड के मामले में प्रतापगढ़ के SP यस आनन्द से जानकारी चाही तो अपने मातहत प्रभारी निरीक्षक का बचाव करते पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो हत्त्या का खुलासा हुआ है वह सही है120 B में आयुष कौशल को गलत नही फंसाया गया है* *बाईट नन्हे लाल केशरवानी डेरवा मृतक रजत केशरवानी के बाबा* *बाईट* *धमकी का आडियो* *बाईट* *120 B में 302 के आरोपी आयुष कौशल की निर्मम पिटाई की फोटो पुलिस कस्टडी में*