जंघई। सरकारी धन का दुरुपयोग अगर आपको देखना है तो जंघई जंक्शन पर बन रहे भवन, स्टैंड, आरक्षण केंद्र, मुख्य गेट, प्लेटफार्म आदि को देख सकते हैं जहां पर मानक के विपरित कार्य हो रहा है सीमेंट, बालू, ईंट, गिट्टी, सरिया आदि सभी सामान थर्ड क्वालिटी का लगाया जा रहा है जिससे आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है।इस संदर्भ में डीआरएम लखनऊ से वार्ता की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए जांच करवाने की बात कही।जंघई जंक्शन का कायाकल्प करने हेतु लगभग 90 करोड़ रुपए धन केंद्र सरकार द्वारा आवंटित किया गया है।जंघई जंक्शन प्रयागराज, भदोही की सीमा पर जौनपुर जनपद में स्थित है यहां से प्रतिदिन हजारों यात्री जीवकोपार्जन हेतु मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुजरात एवं देश प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आवागमन करते हैं।जंघई जंक्शन की मासिक आय लगभग 3 करोड़ है इसके बावजूद स्टेशन पर सौंदर्यीकरण नवीनीकरण कार्य में धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जिससे आम जनमानस में घोर निराशा है कि बहुप्रतीक्षित नवीनीकरण कार्य में पारदर्शिता नहीं है और निर्माण कार्य मानक के विपरित हो रहा है।