जंघई।नव दुर्गा पूजा समिति सेमरी डीह दुर्गा पूजा पंडाल में नवरात्रि के सातवें दिन शनिवार को मां कालरात्रि स्वरुप का पूजन अर्चन किया गया।सातवां दिन मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है यह मां दुर्गा का रौद्ध रूप भी है जिसका वर्ण काला है इसलिए इन्हें मां काली या कालिका के नाम से भी जाना जाता है। माता का यह रूप अत्यंत भयंकर है, परंतु भक्तों के लिए अत्यंत शुभ फलदायी है। माना जाता है कि मां काली की पूजा करने से व्यक्ति का सभी प्रकार का भय खत्म होता है। मां कालरात्रि की पूजा मध्य रात्रि में करने का विधान है साथ ही यह भी माना गया है कि मां काली की पूजा से अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है। क्योंकि मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने वाली हैं इसलिए हिंदू धर्म में उन्हें वीरता और साहस का प्रतीक माना जाता है। पूजन अर्चन आरती में प्रमोद मिश्रा, मोनू शर्मा, अंशू सिंह, अखिलेश शर्मा, अच्छे लाल कनौजिया, हर्ष शर्मा, अनुज पांडेय, सत्यम चौहान, अभिषेक यादव, संदीप यादव, निलेश शर्मा, सत्यम शर्मा, विकास चौहान सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।