जंघई। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं से यात्रीगण वंचित हैं प्रतिदिन हजारों यात्री देश के विभिन्न हिस्सों में आवागमन करते हैं इसके बावजूद स्टेशन पर इस समय चिलचिलाती धूप में पीने के लिए पानी नहीं है टोटी टंकी लगा कर छोड़ दिया गया सप्लाई नहीं है शौचालय की व्यवस्था नहीं है, मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण आवागमन करने वाले यात्रियों में रोष व्याप्त है।प्लेटफार्म नंबर 2, 3, 5 पर सात वाटर बूथ बन गया है  फिर भी एक भी वाटर बूथ में पानी की सप्लाई नहीं की गई है। जिसके कारण गर्मी के महिने में यात्रियों को पानी के लिए बहुत दिक्कत हो रही है यहां पर एक ही शौचालय हैं जिसके कारण महिलाओं को बहुत दिक्कत हो रही है। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन प्रयागराज, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़ जिले के मध्य बहुत बड़ा स्टेशन है हजारों यात्री रोजाना यहां से महानगरों के लिए यात्रा करते हैं रेलवे प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही मानी जा रही है जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।जंघई स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि इस समय जंघई स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है पानी की सप्लाई बहुत जल्द शुरू हो जाएगी और स्टेशन पर एक सामुदायिक शौचालय भी बनेगा महिला वेंटिंग हाल बन गया है एक हफ्ते के अंदर चालू हो जाएगा जिससे महिलाओं को कोई दिक्कत नहीं होगी।