जंघई। नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई में बुधवार को जलवायु परिवर्तन एवं कृषि की चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जाने माने कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर एल.एम. यादव का विषेश व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे समय में जिस तरह से जलवायु परिवर्तन हो रहा है, कृषि के क्षेत्र में चुनौतियां आ रही हैं, हमारा स्वास्थ्य एवं जीवन कैसे परिवर्तित हो रहा है इन सारे विषयों पर केंद्रित अपने संबोधन में प्रोफेसर यादव ने बहुत ही सारगर्भित व्याख्यान दिया।

 संगोष्ठी के आरंभ में प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजीव मालवीय ने सारस्वत अतिथि प्रोफेसर यादव का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम के साथ अभिनंदन किया प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण के साथ साथ विषय का प्रवर्तन भी किया। भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार तिवारी ने भी विषय पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर रवि कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया।महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति और सहभागिता में इस सूचनापरक, तथ्यात्मक एवं विचारोत्तेजक संगोष्ठी को बहुत ही जीवंत कर दिया।