जंघई।बभनियांव भोज का पूरा गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में मुख्य यजमान रविंद्र नाथ पांडेय एवं सुशीला देवी के निवास परभगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, पूरा कथा परिसर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों तथा नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की जय से गूंजायमान हो उठा।कथावाचक अशोकानंद महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला।


महाराज ने कहा कि जब-जब अत्याचार और अनाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है जब कंस ने सभी मर्यादाएं तोड़ दी तो प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म हुआ महाराज ने श्रीकृष्ण की बाला लीलाओं एवं माखन चोरी, एवं गोपियों के साथ रासलीला पर प्रकाश डालते हुए गोवर्धन पर्वत प्रसंग पर प्रकाश डाला।कथा के पश्चात आरती प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर महेंद्र नाथ पांडेय, कैलाश नाथ पांडेय, सुंदर लाल पांडेय, अजय पांडेय, विनय पांडेय, मनीष पांडेय, अवधेश त्रिपाठी, दिनेश मिश्रा, सुनील तिवारी, मिथिलेश यादव, इमरान, इम्तियाज, रोहित तिवारी, रत्नेश पांडेय, अनुज पांडेय, विनय पांडेय, मनीष पांडेय, संदीप पांडेय, अरुण पांडेय, उपेंद्र पांडेय सुरेंद्र पांडेय, विक्की पांडेय,जय प्रकाश पांडेय, अनिल पांडेय, सुषमा पांडेय, श्वेता पांडेय, सोनाली तिवारी, निधि पांडेय, दीक्षा पांडेय, संध्या पांडेय, शिवांश, आयांश, वेदांश सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।