अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल भदोही ब्लॉक इकाई की बैठक असनाव बाजार स्थिति श्री बूढ़े नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में मन्दिर के पुजारी श्री बालक दास जी महराज की अध्यक्षता में संपन्न हुई, एवं संचालन जिला सह मंत्री गोपाल दूबे ने किया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में हुआ हिंदू महासभा नेता रणजीत बच्चन की हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के विंध्याचल विभाग अध्यक्ष एवं भदोही जनपद के प्रभारी संतोष दुबे ने कहा कि जिस प्रकार एक पर एक हिंदू नेता की गई उससे पूरे हिंदू समाज को झकझोर कर रख दिया है जिहादी मानसिकता के लोग हिंदू नेता को चुन-चुन कर निशाना बना रहे हैं जिसका जवाब देने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, और सरकार इन जिहादियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है सभी को मिलकर समाज व धर्म की रक्षा करने की जरूरत है। तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए तन मन धन तीनों के संयुक्त से ही संगठन को धारदार बनाया जा सकता है। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला सह मंत्री गोपाल दुबे ने कहा कि देश को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए ।राष्ट्रीय नागरिकता कानून को राष्ट्र विरोधी मानसिकता के लोग गलत तरीके से परिभाषित कर समाज व देश के माहौल को अशांत करना तथा इसे इस्लामीकरण चाहते हैं हाल में घटित घटनाओं से उनकी मानसिकता पूरी तरह उजागर हो चुकी है,सुरक्षाबलों पर हमला वह सार्वजनिक संपत्ति की हानि तथा देश की राजधानी के शाहीन बाग मैं सड़के रुक कर बैठे हुए हैं मानसिकता को प्रकट करती हैl जिस प्रकार पूरे देश में हिंसा फैलाने की साजिश किया जा रहा है चिंता की बात है इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर आगे आना होगा तभी देश व धर्म को बचाने में हम कामयाब रहे गे। बैठक में जितेंद्र दुबे, रवि शर्मा, आर के पाल , उमेश पांडे सुनील, विजय जयसवाल, रोशन जयसवाल, विजेता जयसवाल, रवि जायसवाल ,अजीत कुमार यादव, सुबाश यादव, विकास श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे