[video data-wpid="1096" src="/storage/emulated/0/WhatsApp/Media/WhatsApp Documents/YouCut_20190706_141510569.mp4" class="data-temp-aztec-video uploading failed size-full"]भदोही - किसान की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पुरानी रंजिश में किसान की हुई थी हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, भदोही कोतवाली क्षेत्र के नगुआ गांव का है मामला।भदोही जिले में बीते 21 तारीख को किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस के मुताबिक किसान राधेश्याम यादव की हत्या गांव के ग्राम प्रधान ने अपने साथियो के साथ मिलकर की थी l पुरानी रंजिश और मृतक द्वारा ग्राम प्रधान के जरिये कराये गए विकास कार्यो पर एक शिकायत की थी जिसमे जाँच होनी थी किसान द्वारा द्वारा कराई जा रही जाँच ग्राम प्रधान को नगवार लगी और उसने किसान की हत्या की थी l [video data-wpid="1097" src="https://www.bharatkiawaj24.com/wp-content/uploads/2019/07/YouCut_20190706_141701216.mp4" class="size-full"]भदोही कोतवाली इलाके के नगुआ गांव का यह मामला था 21 तारीख का जहां किसान राधेश्याम यादव का शव उनके खेत में मिला था l सर पर हमला कर राधेश्याम की हत्या की गई थी l मामले में क्राइम ब्रांच समेत कोतवाली पुलिस जाँच में जुटी थी तभी पुलिस को जानकारी मिली की गांव के ग्राम प्रधान से राधेश्याम की पुरानी रंजिश चल रही है कुछ समय पहले ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्ज़ा किया था जिसको मृतक राधेश्याम द्वारा खाली कराया गया था l बीते कुछ दिन पहले मृतक ने ग्राम प्रधान द्वारा कराये गए विकास कार्यो को लेकर एक शिकायत की थी जिसमे 23 जून को जाँच होनी थी l इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने अपनी जाँच ग्राम प्रधान ब्रजेश यादव को लेकर आगे बढ़ाई l सर्वलांस और अन्य साक्ष्यों के माध्यम से पुलिस को पता चला की ग्राम प्रधान ने अपने भाई और दो अन्य साथियो की मदद से राधेश्याम की हत्या कर दी थी l पुलिस ने ग्राम प्रधान के दो साथी राजेंद्र प्रसाद यादव और शिव सागर यादव को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ग्राम प्रधान ब्रजेश और उसका भाई जय श्याम अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है l बाइट - भूषण वर्मा डिप्टी एसपी भदोही