[video src="https://www.bharatkiawaj24.com/wp-content/uploads/2019/07/VID-20190708-WA0069.mp4" class="size-full"] ऑपरेशन थ्रस्ट के अंतर्गत प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव व मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी ऋषि पांडेय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक इलाहाबाद सिटी राजेश कुमार द्वारा टीम गठित कर इलाहाबाद- वाराणसी रेल खण्ड के मध्य ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में अनाधिकृत पानी की बोतलों की चेकिंग की गई। चेकिंग में गाड़ी संख्या 11061 के पेंट्रीकार नम्बर 16801/CR में 350 बोतले, गाड़ी संख्या 12791 के पेंट्रीकार नम्बर 15803 में 120 बोतलें व रेलवे बाउंड्री से सटे 60 बोतलें जब्त की गई। जब्त बोतलें elvish, aqua neer, oximore acqa, king Royal ब्रांड की है। कुल पांच वेंडरो की गिरफ्तारी की गई। पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध बल पोस्ट पर मामला पंजीकृत किया गया हैं। टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक बहादुर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सतीश तिवारी, कॉन्सटेबल रमेश प्रसाद, कॉन्सटेबल शिव प्रसाद सोनी, कॉन्सटेबल आलोक विजय व ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ड्यूटीरत कॉन्सटेबल राजबली यादव, व जीआरपी के हेड कांस्टेबल शम्भूनाथ गुप्ता व कॉन्सटेबल रमेश कुमार मौजूद रहे।