[video data-wpid="1079" src="https://www.bharatkiawaj24.com/wp-content/uploads/2019/07/05-JULY-HATYA-01.mp4" class="size-full"]भदोही जिले में जमीनी विवाद में कई राउंड फायरिंग से हड़कंप मच गया है l विवाद के दौरान पिता और पुत्र को लाइसेंसी असलहे से गोली मारी गई है जिसमे पिता की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि बेटा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है l आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया है l- घटना ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के चकटोडर इलाके की है जहाँ पप्पू तिवारी का कुछ लोगो से काफी समय से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था आज सुबह लेखपाल और कानून गो जमीन की नपाई करने गए थे तभी दोनों पक्षों में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया की दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने लाइसेंसी असलहा निकालकर पप्पू तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी और मृतक पप्पू तिवारी का बेटा गोली लगने से घायल हुआ है l पप्पू तिवारी की मौत के बाद स्थानीय लोगो ने भदोही -गोपीगंज मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया है प्रशासन के काफी समझाने के बाद एक घंटे बाद आक्रोशित लोगो ने शव पोस्टमार्टम के भेजा है परिजनों की मांग है की आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाये l वही इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है पुलिस का कहना है की इस मामले में परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी l