[video data-wpid="1153" src="https://www.bharatkiawaj24.com/wp-content/uploads/2019/07/BITE-TAVINDRANATH-TRIPATHI.mp4" class="failed size-full"]मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भदोही में 21 जोड़ो का विवाह कराया गया।35 हजार रुपया के साथ गृहस्थी के जरूरत का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया है ।सामूहिक विवाह का आयोजन भदोही ब्लाक परिसर में किया गया था l जहाँ विधायक सहित अन्य सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया है । [video data-wpid="1154" src="https://www.bharatkiawaj24.com/wp-content/uploads/2019/07/SAMUHIK-VIVAH-01-1.mp4" class="failed size-full"]पूरे प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीब कन्याओं की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत भदोही में आयोजित कार्यक्रम में समस्त वैवाहिक सुविधाओं के साथ 21 जोड़ो की शादी कराई गई। इस विवाह समारोह में हिन्दू और मुश्लिम धर्म के जोड़े शामिल हुए है l इस योजना के तहत लड़की के खाते में 35 हजार रुपये की मदद के साथ 15 हजार रुपये का उपहार दिया गया ही साथ ही कार्यक्रम स्थल पर शादी के साक्षी बनने वालों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी। सरकारी स्तर पर कराये गए इस शादी से जहां वर-वधू के परिवारों में खुशी का माहौल रहा। वहीं भाजपा से भदोही विधायक रविन्द्र त्रिपाठी प्रशासनिक अधिकारियो व सामाजिक लोगों ने जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया है । बाईट- रविंद्र नाथ त्रिपाठी भदोही -विधायक