बिना खुली बैठक के ग्राम प्रधान ने किया 35 लोगों को पट्टा ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे सी आरओ और तहसीलदार मड़ियाहूं--इकबाल खान पत्रकार मड़ियाहूँ --------------------------------------- मड़ियाहूँ(जौनपुर) -- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के उसरांव गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वर्तमान प्रधान बिना खुली बैठक के मनमाने ढंग से ग्राम समाज की जमीन को अपने चहेतों को पट्टा कर दिए जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो पूर्व प्रधान और ग्राम पंचायत के सदस्यों ने जिलाधिकारी जौनपुर से लिखित शिकायत किया था। जिसकी जांच में शनिवार को सी आर ओ जौनपुर और तहसीलदार मड़ियाहूं सुदर्शन राम उसरांव गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की शिकायत की हकीकत जाना ग्रामीणों ने आरोप लगाया कभी भी हमारे गांव में खुली बैठक नहीं हुई जो भी हम लोगों के हस्ताक्षर या अगूंठा लगाए गए हैं वह सब फर्जी है सभी का बयान लेकर दोनों उच्चाधिकारियों ने कहा पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी जौनपुर को सौंप दी जाएगी उन्हीं के स्तर से कार्रवाई की जाएगी।