जंघई। असवां कबिसान, जंघई गांव निवासी वरिष्ठ समाजसेवी सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार बाबा मिश्र 65 वर्ष पुत्र बद्री नारायण मिश्र का निधन बुधवार रात्रि में होने से क्षेत्र में शोक की लहर है। 21 जनवरी शाम को घर पर बाबा मिश्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई परिजन प्रयागराज अस्पताल लेकर भागे जहां पर डाक्टरों ने जबाव दे दिया। परिजन देर रात मेदांता अस्पताल लखनऊ लेकर पहुंचें जहां डॉक्टरों ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कर लिया। चार दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद 24 जनवरी रात्रि में करीब 11 बजे बाबा मिश्र ने अंतिम सांस ली। 

पांच भाईयों में सबसे छोटे बाबा मिश्र के निधन पर परिजनों, ग्रामीणों, रिश्तेदारों एवं क्षेत्र में शोक की लहर है। गुरुवार सुबह 10 बजे लखनऊ से असवां गांव बाबा मिश्र का शव पहुंचने पर हजारों लोगों ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी असवां गांव पहुंच कर बाबा मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए नमन किया। बाबा मिश्र की छवि मिलनसार, उदारवादी एवं जरुरतमंदों की मददगारों में से रही है क्षेत्र में हर सुख-दुख एवं सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से भागीदारी निभाते थे उनके आकस्मिक निधन से क्षेत्र शोकाकुल एवं हतप्रभ हैं।