जंघई। नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में बीएड सेकंड सेमेस्टर प्रशिक्षुओं के पांच दिवसीय इंट्रोडक्टरी स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। छात्र, छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार, टोली निर्माण, शिविर नियम, स्काउटिंग आंदोलन, डेली रूटीन, पेट्रोल ड्यूटी, यात्रा वर्णन आदि की ट्रेनिंग दी गई। 

प्राचार्य प्रोफेसर राजीव मालवीय ने कहा कि भावी शिक्षक पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में अर्जित ज्ञान को आत्मसात करें एवं अपने सर्वोत्तम ज्ञान से बच्चों को उनके महान लक्ष्य तक पहुंचायें और नैतिक संस्कारों से सीचें। विभागाध्यक्ष भूगोल डॉ प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि युवा मुश्किल आने पर न घबरायें, संघर्ष व्यक्ति के जीवन का गौरव पूर्ण इतिहास है। क्रीड़ा अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार यादव ने कहा कि स्काउटिंग सफल जीवन जीने की कला है इसका अनुसरण करने वाला व्यक्ति दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन जाता है। शिविर में प्रशिक्षुओं को टोली विधि, टोली नायक, दलनायक, कंपनी लीडर की नियुक्तियां, सैल्यूट, आधार भूत तत्व, उत्पत्ति और प्रसार, विभिन्न शाखाएं, नियम प्रतिज्ञा, झंडा गीत, ताल, पंच ताल, इंजन ताल, राकेट तथा गांठ तंबू निर्माण हेतु प्रशिक्षण आदि के साथ साथ विभिन्न प्रकार की तालियों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संस्था के तत्वावधान में प्रशिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं किया गया प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष बीएड विभाग डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ नीरज श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान डॉ आनंद श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार मिश्र, नीरज कुमार एवं बीएड द्वितीय सेमेस्टर के समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।