जंघई। नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को प्राचार्य प्रोफेसर राजीव मालवीय द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि खेल-कूद से आपसी भाईचारा प्रेम सौहार्द की भावना उत्पन्न होती है, साथ में खेलने से आपसी भेदभाव भी समाप्त होता है और भाईचारा बढ़ता है, साथ ही खेल से अनुशासन शैली भी विकसित होती है।

खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने की नसीहत देते हुए कहा कि विपक्षी खिलाड़ी को कभी अपना व्यक्तिगत दुश्मन नही समझना चाहिए खेल में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, ईर्ष्या नही होना चाहिए। क्रीड़ा अधीक्षक बृजेश कुमार यादव के संयोजन में हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।