जंघई।वाराणसी से जंघई होते हुए कुर्ला मुंबई तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस के बलिया तक विस्तार पर यात्रियों ने नाराजगी जताई है।भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव जंघई स्टेशन पहुंच कर विरोध करते हुए पत्रकारों से बातचीत करके जल्द रेल मंत्रालय को ज्ञापन सौपने की बात कही है। वाराणसी से चलकर कुर्ला तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस का संचालन 10 दिसम्बर से बलिया के लिए कर दिया गया है जैसे ही लोगों को यह जानकारी मिली कि ट्रेन को बलिया तक बढ़ाया गया है जंघई क्षेत्र के यात्री नाराज हो गये है। कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन के वाराणसी से संचालन होने पर भदोही, जंघई के लोगो को आसानी से सीट और टिकट मिल जाते थे लेकिन अब यह ट्रेन बलिया से चलेगी तो ट्रेन के कोच पहले से ही भर जाएंगे जिसके कारण लोगो को आरक्षण टिकट नहीं मिल पायेगा।राजनाथ यादव ने जंघई जंक्शन पर पत्रकारों से बातचीत कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के बाद भी यहां से ट्रेनों को हटा दिया जा रहा है पहले रत्नागिरी एक्स्प्रेस को गोरखपुर किया गया अब का कामायनी एक्सप्रेस का भी संचालन बलिया से कर दिया गया है ऐसे मे जंघई के लोगों को अब टिकट और सीटें नही मिलेंगीं लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।कामायनी एक्सप्रेस को पुनः वाराणसी से चलाया जाए या तो वाराणसी, जौनपुर व जंघई से मुंबई के लिए नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए जिससे जंघई जंक्शन के यात्रियों को इन ट्रेनों का लाभ मिल सके।राजनाथ यादव ने यह भी कहा कि रेलवे 90 करोड़ की लागत से जंघई जंक्शन स्टेशन का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है लेकिन जब यात्रियों के लिए जंघई मे ट्रेनें ही नही रहेंगी और सीटे नही रहेगी फिर स्टेशन के विस्तार का क्या मतलब रह जायेगा।20 करोड़ वार्षिक आय देने वाले जंघई स्टेशन की आय भी घटेगी।भाजपा नेता चंद्रमणि तिवारी एवं पिंटू शर्मा ने कहा की कामायनी का विस्तार करने से जंघई स्टेशन पर लोगो को टिकट और सीट की उपलब्धता कम हो जायेगी, अगर भविष्य में जंघई से मुंबई के लिए रेलवे नई ट्रेनों का संचालन करेगा तो दिक्कत खत्म हो जायेगी।