जंघई। नागरिक इंटर एवं पीजी कॉलेज जंघई के प्रांगण में नव निर्मित अतिथि गृह शादी विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों हेतु बनाया गया है। सोमवार को नव निर्मित अतिथि गृह का निरीक्षण प्रबंधक नागरिक इंटर एवं पीजी कॉलेज जंघई पंडित परशुराम त्रिपाठी एवं अध्यक्ष यदुनाथ द्विवेदी एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित कलाकारों एवं छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दिया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रबंधक परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि नागरिक इंटर एवं पीजी कॉलेज जंघई का सर्वांगीण चहुंमुखी विकास करना उनका लक्ष्य है।

जिसके फलस्वरूप विगत कई वर्षों से विभिन्न विकास कार्य अनवरत चल रहे हैं और आगे भी चलता रहेगा। जंघई स्टेशन से लेकर कालोनी तक पहले सुनसान रहता था, दुकानों का निर्माण होने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला और रात दिन चहल-पहल रहती है। अतिथि गृह का निर्माण भी इसी परिप्रेक्ष्य में किया गया है ताकि जंघई बाजार एवं क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को किफायती दर पर शादी विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों हेतु अतिथि गृह हमेशा उपलब्ध रहे।

जरुरतमंदों को अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब अतिथि गृह का निर्माण आपके क्षेत्र हेतु मैंने करवा दिया है आप सभी इसका उपयोग शुभ अवसर पर कर सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष यदुनाथ द्विवेदी एवं कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रवि मिश्र ने किया इस अवसर पर नागरिक शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र पाठक, उप प्रबंधक राम भास्कर तिवारी, प्रबंध समिति के सदस्यों में केशव नाथ मिश्र, सुरेश पांडेय, कपिल देव तिवारी, डॉ अनुरेश तिवारी, एवं वरिष्ठ प्रोफेसर प्रमोद कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य प्रभाकर मिश्र सहित नागरिक इंटर एवं पीजी कॉलेज जंघई के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र, छात्राएं मौजूद रहे।