भदोही 17 अप्रैल 2020 सू0वि0ः-कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने/बचाव हेतु लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के मोबाइल कैश वैन को भगवा रंग का झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल कैश वैन लॉक डाउन के कारण चलाया गया है। यह मोबाइल कैश वैन डोर-टू-डोर जाकर गॉव के किसानों व महिलाओं को पैसा उपलब्ध कराएगी। इसके चलने से लोगों को पैसे के लिये बैंक नहीं जाना पड़ेगा। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने मौके पर ही मोबाइल कैश वैन के द्वारा जिला सूचना विभाग के कर्मचारी मानवेन्द्र कुमार कम्प्यूटर आपरेटर के आधार कार्ड से रू0 500 निकासी कराकर संतुष्ट व्यक्त किये। जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि खाता धारक का किसी भी बैंक में खाता हो सभी को अधिकतम 10,000/- रू0 तक की धनराशि इस मोबाइल कैश वैन के द्वारा निकालने की सुविधा है। इस मोबाइल कैश वैन में खाता धारक एटीएम के अलावा आधार कार्ड के साथ अंगूठा लगाकर पैसा निकालने की भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल कैश वैन आज कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर ज्ञानपुर में ननकू लाल प्रजापति का मोबाइल नम्बर 9005587839, तथा अवधेश कुमार मौर्या मोबाइल नम्बर-9415871542, एवं घोसिया में रवीशंकर मौर्य मोबाइल नम्बर-9125108889, गोपींगज में चिन्टू लाल लाल जिनका मोबाइल नम्बर-9198342648, तथा अनिल पाल को मोबाइल नम्बर-9506420152 आदि स्थानों पर जाकर जरूरत मंदों को कैश मुहैया कराएगी। इसी प्रकार यह कैश वैन जनपद के सभी तहसीलों, कस्बों, गॉवों आदि स्थानों पर जाकर जरूरत मंद व्यक्तियों को कैश मुहैया कराएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के बचाव/रोकथाम से बचने एवं सोशल डिस्टेसिंग के लिये इस मोबाइल कैश वैन को चलाया गया है। यह मोबाइल कैश वैन ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरत मंद व्यक्तियों को घर-घर जाकर पैसा निकाल कर देगी। उन्होंने आम जनों से अपील की कि सभी लोग अपने घर से बाहर न निकलें, बैंक में अनावश्यक भीड़ न लगायें। लॉक डाउन का पूर्णतयः पालन करें। सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखें, घर पर रहें, सुरक्षित रहें। तत्पश्चात् डेल्ही वरी प्राइवेट लिमिटेड कोरियर मास्क कम्पनी के धर्मेन्द्र कुमार दूबे, तथा सत्यम पाठक ने जिलाधिकारी महोदय को 1400 मास्क उपलब्ध कराया तथा एवं 8600 मास्क एवं सेनेटाइजर दो दिन के भीतर उपलब्ध कराने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक शम्भू प्रसाद गुप्ता, स्टेनो जगदीश, जिला सूचना विभाग से मानसिंह एवं बैंक के कर्मचारी उपस्थित रहे। ---------------------------------------------------- जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा जनहित में प्रसारित। भदोही 17 अप्रैल 2020 सू0वि0ः- वरिष्ठ कोषाधिकारी धमेन्द्रपति त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 के महामारी के कारण इस समय देश में लाकडाउन प्रभावी है जिसके कारण ऐसे समस्त विद्युत विभाग एवं अन्य राजकीय पेंशनरो/पारिवारिक पेंशनरों जिनके जीवन प्रमाण पत्र माह मार्च/अपै्रल 2020 में देय है, को अपना जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में उपस्थित होकर देने में कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में समस्त पेंशनरो/पारिवारिक पेंशनरों को यह सलाह दी जाती है कि वह वाट्सअप मैसेन्जर, एस0एम0एस0, ई-मेल या आनलाईन लाइफ सर्टिफिकेट के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में भेज सकते है। उपरोक्त निर्देश के क्रम में समस्त विद्युत विभाग एवं अन्य राजकीय पेंशनरो/पारिवारिक पेंशनरों जिनके जीवन प्रमाण पत्र माह मार्च/अपै्रल 2020 में देय है, को अपना जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में उपस्थित होकर देने में कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में समस्त पेंशनरो/पारिवारिक पेंशनरों को यह सलाह दी जाती है कि वह वाट्सअप मैसेन्जर, एस0एम0एस0, ई-मेल या आनलाईन लाइफ सर्टिफिकेट के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में भेज सकते है। जिससे माह अपै्रल 2020 को पेंशन उनके खाते में प्रेषित किया जा सके। वाट्सअप नम्बर- 9918991535, 9451017417, 9415871616, इन नम्बरों पर सम्पर्क कर वाट्सएप के माध्यम से अपना प्रमाण पत्र भेज सकते है। जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा जनहित में प्रसारित्