जौनपुर। अधिवक्ता शुक्ला ने एक आवश्यक बैठक जमैथा ग्राम मे रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमे भाइचारे को मजबूत बनाने तथा” होली का पर्व कोरोनाकाल में कॆसे मनाये व आयी विकृतियो पर” प्रकाश डालते हुए अधिवक्ता रजनीश कुमार शुक्ला ने कहा होली का पर्व प्रति वर्ष भाई चारे का संदेश लेकर आता है। यह पर्व पूरे विश्व मे किसी न किसी रुप मे मनाया जाता है जो आपसी कटुता, भेदभाव, उंच, नीच सहित समस्त बुराइयों को त्याग कर मिल जुल कर रहने का पैगाम लेकर आता है। अधिवक्ता रविशंकर शुक्ला (भोला) ने कहा होली मनाने की परंम्परा मे लगातार गिरावट आने से वुदिजीवी वर्ग दूर होता जा रहा हॆ जिससे यह पवित्र पर्व अभ्रदता का रुप पकङता जा रहा हॆ।इसके लिए मुख्य रुप से वुदिजीवी वर्ग ही दोषी है। अधिवक्ता रजनीश कुमार शुक्ला ने कहा कि इस पर्व पर अबीर,गुलाल रंग के वजाय कालिख,कोलतार,नाली का कीचङ प्रयोग करने की परम्परा बन गयी हॆ जिससे होली का पर्व कलंकित हो रहा हॆ।इसको दूर करने के लिए समाज सेवी संगठनो,जनप्रतिनिधियो,तथा बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आकर युवा वर्ग का मार्ग दर्शन करना चाहिए ताकि यह पर्व अपने पुरानी स्वरुप को ग्रहण कर सके। युवा नेता सुदर्शन सिंह ने कहा आज का युवा वर्ग दिगभ्रमित हो गया जिसको दूर करने के लिए मार्गदर्शन करना चाहिए। अभ्रदता, अश्लीलता, नशा सेवन फैशन बन गया है जिसे रोकना सभी लोगो का नैतिक दायित्व है। गोष्ठी मे सुजीत शुक्ला, कल्लू सिंह, राहुल मौर्य, प्रदीप शुक्ला, लालू, साहुल, डा० कोमल यादव, मंगल सिंह (पिंकू), जयहिंद यादव, गप्पू सिंह, चंचल सिंह, पंचू सिंह, आशु यादव, रिंकू, सचिन विश्वकर्मा आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे। संचालन युवा अधिवक्ता रविशंकर यादव ने किया।