जंघई। बारिश में जंघई जंक्शन के सामने सड़क ताल तलैया बनी हुई है इस समय आवागमन बाधित हो रहा है लोग पानी में आवागमन कर रहे हैं। स्टेशन पर विभिन्न निर्माण कार्य चल रहा है काम करा रहे ठेकेदार की लापरवाही के कारण जंघई स्टेशन पर जाने वाले रास्ते मे जलजमाव हो गया जिससे यात्रियों को पानी से होकर ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ रहा है।जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।वाराणसी प्रतापगढ़ रेलवे रुट पर स्थित जंघई रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का स्टेशन है यहा वार्षिक आय 30 करोड है। यहां से यात्री वाराणसी प्रतापगढ़ जौनपुर प्रयागराज की तरफ जाने के लिए ट्रेनों की अदला बदली करते है इन दिनों जंघई स्टेशन के सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है। ठेकेदार द्वारा खोदाई किया गया है और पानी निकालकर बाहर किया जा रहा है वही पानी स्टेशन जाने वाले रास्ते मे फैल गया है जिससे यात्रियों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है ।