जंघई।जंघई रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक 51 बी पर रास्ता डायवर्ट करने के लिए रेलवे द्वारा बगल के किसानों के मकान पर नोटिस चस्पा करने पर भारतीय किसान यूनियन ने धरना करके नायब तहसीलदार मछलीशहर को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।भारतीय किसान यूनियन द्वारा बभनियांव में किसानों मजदूरों एवं गरीबों की मांगों को लेकर किसान पंचायत हुई। पंचायत की अध्यक्षता शैलेश वर्मा व संचालन धर्मराज पटेल ने किया पंचायत के अंत में 5 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को नायब तहसीलदार मछली शहर मीना गौड़ व रेलवे विभाग के अधिकारियों को सौपा गया।मांग पत्र मे भाकियू महासचिव राजनाथ यादव ने कहा की जंघई स्टेशन के प्लेटफार्म 4, 5 के पूर्वी हिस्से पर जंघई स्टेशन से मछली शहर तक सम्पर्क पिच मार्ग बना हुआ है।किसानों की मांग है कि प्लेटफार्म 1, 2, 3, 4, 5 से उत्तर तरफ सड़क पर जाने के लिए एक उपरगामी सेतु पुल बनाया जाए।जंघई स्टेशन पर स्टॉप कम होने के कारण टिकट घर बन्द किया गया है टिकट काउंटर शीघ्र खुलवाया जाए।रेलवे यात्रियों पर ध्यान देते हुए जंघई स्टेशन पर एक सरकारी सुलभ शौचालय बनवाया जाए । जंघई स्टेशन के पूर्वी रेलवे फाटक 51 बी पर रेल विभाग द्वारा नियमानुसार अपने जमीन के अंतर्गत ही सुंदरीकरण एवं विस्तार कराया जाए। जंघई स्टेशन के प्लेटफार्म पर बंद पड़े सभी नलों की मरम्मत ‌कराया जाए।इस अवसर पर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता जंघई चौकी इंचार्ज संदीप कुमार शर्मा मौजूद रहे।किसान सभा को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव, जिलाध्यक्ष शैलेश वर्मा, धर्मराज पटेल, अमरनाथ ने सम्बोधित किया। इस मौके पर बाबूराम, विश्वनाथ, खलील, राकेश, संजय, रामाश्रय, अजय, राहुल, सुरेंद्र, पंकज, सोमनाथ गौतम, केदारनाथ, कमलेश गौतम, गीता, सुमित्रा, किरण, सुनीता, साधना, उर्मिला, मालती आदि लोग उपस्थित रहे।