ध्यान शिविर से उत्साह का संचार होता है- पंडित परशुराम त्रिपाठी

जंघई। नागरिक पीजी कॉलेज जंघई में एक दिवसीय ओशो ध्यान साधना शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, सरस्वती वंदना एवं सदगुरु ओशो वंदना तथा प्राचार्य प्रो0 राजीव मालवीय द्वारा स्वागत भाषण से हुई। एक दिवसीय ध्यान शिविर में संजीवनी ध्यान, ब्रह्मनाद ध्यान, कुंडलिनी ध्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधक पंडित परशुराम त्रिपाठी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष यदुनाथ द्विवेदी ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि कुमार मिश्र ने किया।विशेष अतिथि शिविर संचालक आचार्य चैतन्य रविप्रकाश, आचार्य वंदना मां एवं आचार्य प्रशांत सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को सक्रिय ध्यान, ओम ध्यान मेडिटेशन, नटराज ध्यान, ओशो प्रवचन,अनुभव चर्चा, कुंडलिनी ध्यान कराया। मुख्य अतिथि प्रबंधक पंडित परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि ओशो ने जो ध्यान विधियां बनाई है, वह शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है इसके साथ मनुष्य स्वयं गहन शांति महसूस करता है।उन्होंने कहा कि ध्यान के कारण शरीर की आंतरिक क्रियाओं में विशेष परिवर्तन होता है और शरीर की प्रत्येक कोशिका प्राण तत्व ऊर्जा से भर जाती है जिससे शांति और उत्साह का संचार होता है। ध्यान शिविर में प्रबंध समिति सदस्यों में परमेंद्र बहादुर सिंह, सुरेश पांडेय, भगवती यादव, कपिल देव तिवारी, बाबूलनाथ सरोज तथा महाविद्यालय स्टाफ में प्रमोद कुमार तिवारी, कविता गुप्ता, रमाकांत, नीरज, बृजेश कुमार यादव, विनोद पांडेय, मुकेश सिंह, ओमप्रकाश मिश्र, गंगेश दीक्षित, अमित सिंह, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, अरविंद राय, प्रमोद पांडेय, आनंद श्रीवास्तव, सुरेंद्र यादव, अमित पांडेय, ममता यादव, कुलदीप सोनी, विकास यादव, सुनील कुमार, अम्बरीष शर्मा, दुर्गेश यादव, सुनील कनौजिया, रामप्रसाद यादव, पवन पांडेय, अरविंद सिंह, आयुषी मौर्य, अश्विनी मिश्र, नीरज कुमार, संजय पाठक, चन्द्रशेखर पांडेय, छवि नाथ उपाध्याय, रत्नेश‌‌ शुक्ल, धनंजय देव पांडेय, पवन दुबे, नवनीत मिश्र, देवेंद्र पांडेय, दिनेश मिश्र, बलराम यादव, जितेन्द्र तिवारी, करूणेश त्रिपाठी, रंजन शर्मा, ज्ञान प्रकाश ओझा, रमाकांत दुबे, विजयकांत‌ शुक्ल, हर्षवर्धन, लालचंद, कृष्णराज शुक्ल, अनुज त्रिपाठी, वीरेन्द्र यादव सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।