जंघई।समर बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज गरियांव जौनपुर में अध्यापकों एवं छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के संचालक रमेश प्रताप सिंह ने 1 अप्रैल को   ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी की विधिवत पूजन अर्चन आरती करके नए सत्र 2023-24 का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अध्यापकों ने छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर तथा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया एवं सभी को मिष्ठान खिला कर नए सत्र के लिए शुभ कामना शुभ आशीर्वाद प्रदान किया।इसी के साथ नये शैक्षणिक सत्र की 1 अप्रैल से शुरुआत हो गई। विद्यालय में आज के परिवेश में समस्त जरुरी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो कि बच्चों की पढ़ाई में नई तकनीक में सहायक होंगी। विद्यालय में योग्य शिक्षकों द्वारा छात्र, छात्राओं को विषयवार शिक्षा के साथ साथ कंप्यूटर आदि भी सिखाया जाता है तथा खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है।