जंघई। नवरात्रि व दुर्गापूजा के अवसर पर पुलिस चौकी जंघई पर थाना प्रभारी निरीक्षक मीरगंज  की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक रविवार को संपन्न हुई जिसमें सम्मिलित लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई।इस अवसर पर सभी प्रधानों से गांव में निगरानी हेतु जगह जगह सीसी कैमरे लगवाने का आग्रह किया गया।जंघई चौकी परिसर मे प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, जंघई चौकी प्रभारी रामविलास की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमे उपस्थित लोगों को प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने कहा की दुर्गा मुर्ति एसडीएम के आदेश पर ही बैठाई जायेगी सभी प्रधान अपने अपने गाँव की मुर्ति का विवरण लिख कर दे दें।जिस स्थान पर किसी प्रकार की दिक्कत हो पुलिस की मदद लें और दुर्गा पूजा के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व दिखे तो पुलिस को तत्काल सूचना दें।बैठक में उपस्थित जंघई पुलिस चौकी क्षेत्र के प्रधानों से प्रभारी निरीक्षक ने आग्रह किया की अपने अपने गांव मे ज्यादा से ज्यादा सीसी कैमरे लगवाएं जिससे घटनाओं की जानकारी मिल सकेगी और क्राइम भी कम होगा।बैठक मे अशोक कुमार सिंह ठेकेदार, मौजी मिश्रा, विजय गौतम असवां प्रधान, प्रमोद कुमार गुप्ता प्रधान सेमरी, अवधेश तिवारी, मुख्तार, भीम यादव, राणा प्रताप सिंह, नीरज मिश्रा, अंशुमान शुक्ल सहित तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।